- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: अवैध संबंध के चलते मां ने प्रेमी संग मिलकर 10 साल के बेटे की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्ता...
Varanasi News: अवैध संबंध के चलते मां ने प्रेमी संग मिलकर 10 साल के बेटे की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
7.jpg)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी फैजान और सहयोगी राशिद— तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात हुई मुठभेड़ में फैजान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त टी. सर्वनन ने बताया कि तीन दिन पहले सूरज ने अपनी मां और फैजान को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। राज़ खुलने के डर से महिला और फैजान ने बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची। सोमवार शाम फैजान ने सूरज को बहला-फुसलाकर बावन बीघा मैदान की झाड़ियों में ले जाकर, अपने दोस्त राशिद की मदद से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव छिपा दिया।
वारदात के बाद, अपराध छिपाने के लिए सोना शर्मा ने रात करीब 1:30 बजे थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और अपहरण का झूठा दावा किया। मंगलवार रात पुलिस ने बावन बीघा की झाड़ियों से सूरज का शव बरामद किया। जांच में मां के बार-बार फैजान का नाम लेने से पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान घटनास्थल पर ले जाते समय फैजान ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग का राज़ खुलने के डर से ही सूरज की हत्या की गई थी। तीनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं और मामले की आगे जांच जारी है।