- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Police SI Recruitment 2025 : यूपी पुलिस में 4542 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
UP Police SI Recruitment 2025 : यूपी पुलिस में 4542 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

UP Police SI Recruitment: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने यूपी पुलिस में कुल 4542 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें सब-इंस्पेक्टर (SI/दारोगा) के 4242 पद और प्लाटून कमांडर के 135 पद शामिल हैं। इसके अलावा विशेष सुरक्षा बल (SSF) में 60 पद और महिला PAC वाहिनियों (बदायूं, लखनऊ व गोरखपुर) के लिए 106 पद निर्धारित किए गए हैं।

इस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को एक बार के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2025
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा और आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना जरूरी है।