- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- UP : वर्दी में बिना हेलमेट सवारी, वीडियो वायरल… लोगों ने पूछा – इनका चालान कौन करेगा?
UP : वर्दी में बिना हेलमेट सवारी, वीडियो वायरल… लोगों ने पूछा – इनका चालान कौन करेगा?

लखीमपुर खीरी/निघासन। कानून का पालन कराने वाली पुलिस खुद जब नियम तोड़ते नजर आए, तो सवाल उठना लाज़मी है। ऐसा ही मामला सिंगाही थाने के तीन सिपाहियों—पोपिल बंसला, दुष्यंत और ललित—का सामने आया है। तीनों का बिना हेलमेट और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए वर्दी में बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि वर्दी पहनकर खुलेआम ट्रैफिक नियम तोड़ना सिर्फ उल्लंघन नहीं, बल्कि पुलिस की अनुशासन और छवि को भी नुकसान पहुंचाता है। “जब कानून के रखवाले ही सड़क पर नियमों की धज्जियां उड़ाएं, तो जनता को सीख देने का क्या हक बचता है?”—एक स्थानीय निवासी ने कहा।
कार्रवाई पर संशय
सीओ निघासन शिवम कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। हालांकि, स्थानीय लोगों को शक है कि यह मामला भी कई अन्य मामलों की तरह सिर्फ ‘कागजी कार्रवाई’ बनकर रह जाएगा।
नियम सबके लिए बराबर
ट्रैफिक विशेषज्ञों का मानना है कि कानून का सम्मान तभी बढ़ेगा, जब पुलिस खुद नियम पालन का उदाहरण पेश करेगी। वर्दीधारियों पर नियम तोड़ने पर आम लोगों से भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह न केवल ट्रैफिक उल्लंघन है बल्कि पुलिस की साख पर भी सीधा प्रहार है।