- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- Pilibhit News: देवीपुरा गोशाला में पानी में तैरते मिले पशुओं के शव, हंगामा और विरोध प्रदर्शन
Pilibhit News: देवीपुरा गोशाला में पानी में तैरते मिले पशुओं के शव, हंगामा और विरोध प्रदर्शन

पीलीभीत। देवीपुरा गोशाला में एक बार फिर लापरवाही और बदहाली की तस्वीर सामने आई है। बारिश के बाद गोशाला के पीछे बने जलभराव वाले हिस्से में बड़ी संख्या में पशुओं के शव तैरते मिले, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारत हिंदू महासभा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जिम्मेदार अधिकारियों—बीडीओ, प्रधान और सचिव—पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मामले में सीडीओ ने बताया कि प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। वहीं, मौके पर कई जेसीबी लगाकर शवों को निकालकर दोबारा दफनाया गया।
देवीपुरा गोशाला की बदहाली कोई नई बात नहीं है। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित इस गोशाला में वर्षों से अव्यवस्था और पशुओं की मौत के मामले सामने आते रहे हैं। कई बार आंदोलन, जांच और समाजसेवी संस्थाओं की कोशिशों के बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ है।
विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर गोशाला की व्यवस्थाएं जल्द दुरुस्त नहीं की गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी प्रशासन को सौंपा।