- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: लव जिहाद मामले में पुलिस की लापरवाही पर कोतवाली में हंगामा, 24 घंटे में बरामदग...
Lakhimpur Kheri News: लव जिहाद मामले में पुलिस की लापरवाही पर कोतवाली में हंगामा, 24 घंटे में बरामदगी का आश्वासन

लखीमपुर खीरी। शहर में कथित लव जिहाद के एक मामले को लेकर मंगलवार रात सदर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। युवती की बरामदगी में देरी और केवल गुमशुदगी दर्ज करने पर नाराज परिजन समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मिश्राना चौकी इंचार्ज से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं, बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जबकि यह दो समुदायों के बीच का संवेदनशील मुद्दा है।
हंगामे के दौरान परिजन कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। युवती की मां का आरोप है कि कोतवाली और चौकी इंचार्ज आरोपी पक्ष के दबाव में हैं, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही। बाद में पुलिस ने समझाकर प्रदर्शनकारियों को हटाया और एसपी ने 24 घंटे में बरामदगी का आश्वासन दिया।
बुधवार को परिजन विहिप कार्यकर्ताओं के साथ एसपी संकल्प शर्मा से मिले। विहिप के प्रांतीय आचार्य संजय मिश्रा ने दावा किया कि बीते एक साल में लखीमपुर में 200 से अधिक हिंदू लड़कियां लव जिहाद का शिकार हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र बरामदगी नहीं हुई तो हिंदू समाज सड़क पर आंदोलन करेगा।
एसपी से मिलने वालों में विनोद गुप्ता, गीता गुप्ता, देवब्रत पांडे, अरुण सिंह, अमित गुप्ता, विनोद वर्मा, हर्ष चौहान, हर्षित मिश्रा, देवी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।