Lakhimpur Kheri News: लव जिहाद मामले में पुलिस की लापरवाही पर कोतवाली में हंगामा, 24 घंटे में बरामदगी का आश्वासन

लखीमपुर खीरी। शहर में कथित लव जिहाद के एक मामले को लेकर मंगलवार रात सदर कोतवाली में जमकर हंगामा हुआ। युवती की बरामदगी में देरी और केवल गुमशुदगी दर्ज करने पर नाराज परिजन समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान मिश्राना चौकी इंचार्ज से तीखी नोकझोंक भी हुई। वहीं, बुधवार को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जबकि यह दो समुदायों के बीच का संवेदनशील मुद्दा है।

जानकारी के मुताबिक, शहर की एक युवती को थरवरनगंज निवासी समीर अहमद बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने उसी दिन तहरीर देकर कार्रवाई और बरामदगी की मांग की, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही तुरंत कोई कदम उठाया। आरोप है कि युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की साजिश रची, मगर पुलिस जानबूझकर कार्रवाई टाल रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: प्रेम के लिए पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे खोला राज

हंगामे के दौरान परिजन कोतवाली में ही धरने पर बैठ गए। युवती की मां का आरोप है कि कोतवाली और चौकी इंचार्ज आरोपी पक्ष के दबाव में हैं, जिससे कार्रवाई नहीं हो रही। बाद में पुलिस ने समझाकर प्रदर्शनकारियों को हटाया और एसपी ने 24 घंटे में बरामदगी का आश्वासन दिया।

बुधवार को परिजन विहिप कार्यकर्ताओं के साथ एसपी संकल्प शर्मा से मिले। विहिप के प्रांतीय आचार्य संजय मिश्रा ने दावा किया कि बीते एक साल में लखीमपुर में 200 से अधिक हिंदू लड़कियां लव जिहाद का शिकार हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि शीघ्र बरामदगी नहीं हुई तो हिंदू समाज सड़क पर आंदोलन करेगा।

एसपी से मिलने वालों में विनोद गुप्ता, गीता गुप्ता, देवब्रत पांडे, अरुण सिंह, अमित गुप्ता, विनोद वर्मा, हर्ष चौहान, हर्षित मिश्रा, देवी मिश्रा समेत बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: जाम के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर व शिक्षक पत्नी से अभद्रता, कार तोड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार Lakhimpur Kheri News: जाम के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर व शिक्षक पत्नी से अभद्रता, कार तोड़ी, चार आरोपी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में मंगलवार रात एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। राजापुर चौकी क्षेत्र...
MP News: इंदौर से कटनी जा रही युवती रहस्यमय ढंग से लापता, उमरिया रेलवे स्टेशन पर मिला बैग
Indore News: एसीपी ऑफिस में हंगामा, सिपाही की पत्नी ने महिला आरक्षक को पीटा, प्रेम प्रसंग का आरोप
देवास में दलितों की पिटाई का मामला गरमाया, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने दोषी पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग की
Barabanki News: सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, एक साथ उठीं अर्थियां, गांव में पसरा मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.