- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News: मिर्जामुराद थाने में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, विदाई को लेकर अड़े रहे परिजन
Varanasi News: मिर्जामुराद थाने में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, विदाई को लेकर अड़े रहे परिजन
वाराणसी : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अनोखी घटना देखने को मिली, जब प्रेमी युगल अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए थाने पहुंच गया। दोनों ने थाना परिसर में बने राम जानकी मंदिर में एक-दूसरे को सिंदूर पहनाकर विवाह रचा लिया।
गुरुवार दोपहर दोनों घर से भागकर थाने पहुंचे और शादी कर ली। हालांकि, प्रेमी युगल स्वजातीय होने के बावजूद उनके परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। शादी की खबर मिलते ही दोनों के परिजन भी थाने पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया।
बाद में थाना परिसर में पंचायत जैसी स्थिति बनी, जिसमें काफी देर तक बातचीत चलती रही। अंततः यह निर्णय लिया गया कि जब लड़के वाले बारात लेकर लड़की के घर आएंगे, तभी उसकी पारंपरिक रूप से विदाई की जाएगी।
घटना के बाद दोनों युवक-युवती अपने-अपने घर लौट गए। यह प्रेम प्रसंग और थाने में हुई शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
