बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

बलिया : एनएच-31 पर हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी रवि पासवान (22) पुत्र शांत पासवान अपने साथी मंटू चौधरी (17) पुत्र गणेश चौधरी के साथ दवा लेने के लिए बाइक से बादिलपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रवि पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मंटू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े - बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, वॉलीबॉल खिलाड़ी व युवती की दर्दनाक मौत

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल मंटू चौधरी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

उन्नाव में दर्दनाक हादसा: साइन बोर्ड से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत उन्नाव में दर्दनाक हादसा: साइन बोर्ड से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत
उन्नाव : उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे...
बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
बलिया में बाजार से महिला लापता, पति ने थाने में दी तहरीर
बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना ‘ओवरऑल चैंपियन’, मनियर दूसरे और गड़वार तीसरे स्थान पर
वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में उज्जीवन एसएफबी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही एनआईआई 1,000 करोड़ रुपये
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.