भक्ति, उल्लास और राष्ट्रचेतना के संग वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल में विविध कार्यक्रम आयोजित

बलिया: वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल, दुबहर (दशरथ मिश्र का छपरा) में बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजन के साथ हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर ज्ञान, विद्या और सद्बुद्धि की कामना की।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय और संगीतमय वातावरण से सराबोर रहा। विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की और विद्या, कला एवं संस्कृति के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। इसके पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : मंदिर चोरी के खुलासे पर उठे सवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सुखपुरा थाने का घेराव

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने-अपने उद्बोधन के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, त्याग, साहस और अद्वितीय राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला। बच्चों के विचारों में आत्मविश्वास के साथ देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से झलकती नजर आई।

विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है। श्रद्धा, अनुशासन और प्रेरणादायी वातावरण के बीच यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.