बलिया में जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शानदार शुभारंभ

  • उद्घाटन मुकाबले में नरही ने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर को हराया
  • महिला वर्ग में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने जीत के साथ की शुरुआत
  • रविवार को सेमीफाइनल–फाइनल, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे विजेताओं को सम्मानित

बलिया: जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ शनिवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में पुरुष वर्ग में नरही की टीम ने नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर को कड़े मुकाबले में 25-21, 25-22 से पराजित किया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि बलिया के वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर मजबूत पहचान बना रहे हैं और आने वाले समय में उनसे और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने की।

यह भी पढ़े - बलिया रेलवे स्टेशन व परिवार न्यायालय परिसर से दो बाइकें चोरी, मुकदमा दर्ज

पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने ज्ञानपीठिका स्कूल को 25-18, 25-14 से, एकौनी ने बैरिया को 25-19, 16-25, 25-18 से तथा बसरिकापुर ने कुरेजी को 25-15, 25-19 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

महिला वर्ग में सनबीम स्कूल अगरसंडा ने ज्ञानपीठिका स्कूल को 25-16, 25-12 से जबकि नरही ने सलेमपुर को 25-14, 25-18 से मात दी।

रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। समापन अवसर पर पूर्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित 24 टीमों के खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव और डॉ. कुंवर अरुण सिंह ने मतदाता शपथ दिलाई। निर्णायक की भूमिका सच्चिदानंद राय, राम कुमार यादव, सर्वेश राय, पवन पांडे, मृत्युंजय पाठक, अजितेश सिंह और विनय यादव ने निभाई।

इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह सहित शिवशंकर सिंह, शशि प्रकाश राय, विनय राय, अनूप राय, चंदन गुप्ता, वरुण उपाध्याय, संजय पांडे, पंकज दुबे समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.