- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- रेलवे ने शुरू की वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी, देखें टाइम-टेबल
रेलवे ने शुरू की वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी, देखें टाइम-टेबल

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05113/05114 वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 16 एवं 17 फरवरी को बलिया से 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को निम्नवत चलाई जायेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी सं 05114 वाराणसी सिटी-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 02:30
बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 02:43 बजे, कादीपुर से 02:53 बजे, राजवाड़ी से 03:00बजे, औड़िहार से 03:25 बजे, सैदपुरभितरी से 03:31 बजे, तरांव से 03:41
बजे, नंदगंज से 03:54 बजे, अंकुसपुर से 04:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 04:25 बजे, शाहबजकुली से 04:43 बजे, यूसुफपुर से 04:53 बजे, ढोंढाडीह से 05:06बजे, करीमुद्दीनपुर से 05:14 बजे, ताजपुरडेहमा से 05:22 बजे, चितबड़ागांव से 05:40 बजे, फेफना से 05:47 बजे, सागरपाली 05:54 बजे छूटकर 06:30 बजे बलिया पहुँचेगी।
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि, इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर/एस एल आर डी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे। परीक्षा विशेष गाड़ी अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।