मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण का किया उल्लेख, शीतकालीन सत्र में बोले—जल्द मांगा गया है जमीन का प्रस्ताव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है और इसके लिए भूमि का प्रस्ताव शीघ्र मंगाया गया है।

सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में धन की कमी के कारण यह परियोजना पूरी नहीं हो सकी। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना पर गंभीरता से कार्य कर रही है और इसके लिए वित्तीय व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा चुकी है।

यह भी पढ़े - मानस के आदर्शों की पुनर्स्थापना में जुटी बलिया शहर की यह कॉलोनी, पूर्व सैनिकों ने किया सम्मान

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की थी। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जिला कारागार की भूमि का चयन किया गया है।

इसी क्रम में जिला कारागार से कैदियों को मऊ और वाराणसी के जिला कारागारों में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही बलिया में लगभग 3000 कैदियों की क्षमता वाला नया जिला कारागार बनाए जाने की भी योजना है।

मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल बलिया बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Latest News

एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस एएमयू परिसर में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की तलाश में पुलिस
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में बुधवार रात टहल रहे एक स्कूल शिक्षक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर...
बलिया में कड़ाके की ठंड जारी, सर्द हवाओं से बढ़ी गलन; जनजीवन प्रभावित
गाजीपुर में खूनी संघर्ष: एक युवक की मौत, दो की तलाश जारी; परिजनों ने शव रखकर हाईवे जाम किया
बलिया के फेफना जंक्शन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तय, 30 दिसंबर से लागू होगी व्यवस्था
वर्चस्व की लड़ाई में युवक की हत्या, गाजीपुर में तनाव; लापता दो दोस्तों की तलाश जारी, तालाब में उतरे गोताखोर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.