- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण का किया उल्लेख, शीतकालीन सत्र में बोले—जल्द मांगा गया
मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण का किया उल्लेख, शीतकालीन सत्र में बोले—जल्द मांगा गया है जमीन का प्रस्ताव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बलिया में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है और इसके लिए भूमि का प्रस्ताव शीघ्र मंगाया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2022 में बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा की थी। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जिला कारागार की भूमि का चयन किया गया है।
इसी क्रम में जिला कारागार से कैदियों को मऊ और वाराणसी के जिला कारागारों में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही बलिया में लगभग 3000 कैदियों की क्षमता वाला नया जिला कारागार बनाए जाने की भी योजना है।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से न केवल बलिया बल्कि आसपास के जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, साथ ही यह क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
