वाराणसी : साथियों पर दर्ज मुकदमे के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, एसीपी से वार्ता के बाद खत्म हुआ धरना

वाराणसी। तीन अधिवक्ताओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। उनका आरोप था कि उनके साथियों पर झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बाद में अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। एसीपी द्वारा निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद वकीलों ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्कूलों में ‘हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान’ कार्यक्रम, छात्रों ने ली पंच प्रण की शपथ

बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि 28 अगस्त को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं और लेखपालों के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखपाल कुंदन भ्रष्टाचार में संलिप्त है और उसी विवाद के दौरान अधिवक्ताओं से मारपीट की गई।

लेखपालों की शिकायत पर शिवपुर थाने में अधिवक्ता राजनाथ यादव, अभय यादव और जितेंद्र यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया। अधिवक्ताओं की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर फर्जी मुकदमे को तत्काल खत्म किया जाए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.