Unnao Crime News: युवक की सिर कुचलकर नृशंस हत्या... शव मिलने से फैली सनसनी, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

उन्नाव: उन्नाव अंतर्गत बांगरमऊ क्षेत्र के मल्हपुर-सकरौली मार्ग के पास एक युवक की सिर कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह सड़क के किनारे उसका रक्तरंजित शव पड़ा आस पास के लोगों ने देखा। जिसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस शव के शिनाख्त करने के प्रयास में जुटी है।

मृतक की उम्र 28 वर्षीय बताई जा रही है। उसका शव शुक्रवार सुबह बांगरमऊ क्षेत्र के मल्हपुर-सकरौली मार्ग पर पड़ा मिला। युवक की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर शव फेंक कर हत्यारे भाग निकले। रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर आस पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी।

यह भी पढ़े - जनपदीय जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप : बालक वर्ग के सेमीफाइनल में चार टीमें, बालिका वर्ग का फाइनल सनबीम बलिया और नरहीं के बीच

हत्या की सूचना बांगरमऊ कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद आलाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.