कार में खरोंचें देख बेरहम हुए टीचर, बच्चे को जड़े कई थप्पड़, चली गई आंखों की रोशनी!

शाहजहांपुर। कार में खरोंच लगने से नाराज टीचर ने बच्चे को कई थप्पड़ मारे। गुस्से में टीचर ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी बाईं आंख की रोशनी चली गई।

शाहजहांपुर। कार में खरोंच लगने से नाराज टीचर ने बच्चे को कई थप्पड़ मारे। गुस्से में टीचर ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी बाईं आंख की रोशनी चली गई। तहरीर पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, बीएसए कुमार गौरव ने शिक्षिका को निलंबित कर जांच कराने को कहा है।

हरसेली गांव निवासी पप्पू पुत्र शनि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता है। 27 जनवरी 2023 को उसका पांच वर्षीय छोटा भाई सौरभ भी शनि के साथ चला गया। दोपहर करीब दो बजे दोनों को छुट्टी दे दी गई। इसी दौरान सौरभ ने वहां खड़ी शिक्षिका सुनीति की कार को खरोंच लगा दी। कार में खरोंच देखकर सुनीति ने सौरभ की पिटाई कर दी। उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़े। उसे इतना पीटा गया कि उसकी बाईं आंख की रोशनी चली गई।

यह भी पढ़े - Chandauli News : नाबालिग से गैंगरेप, गर्भवती होने पर खुला राज, तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले ने तूल पकड़ा तो शिक्षक ने इलाज कराने का झांसा देकर समझौता कर लिया। कुछ देर बाद समझौता नहीं हो पाने पर सौरभ की मां लीलावती ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.