Sonbhadra News: जंगल में युवक की हत्या कर शव दफनाया गया, दो हिरासत में

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के ओबरा क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को जंगल में दफनाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान पनारी ने शनिवार देर शाम ओबरा थाना पुलिस को सूचना दी कि पनारी गांव के जंगल में किसी व्यक्ति की हत्या कर उसे जमीन में दबा दिया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम ओबरा और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े - Balrampur News: प्रेम प्रसंग में पत्नी बनी पति की कातिल, प्रेमी व उसके साथियों सहित सात गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान अनिल शुक्ला (49 वर्ष), निवासी ओबरा के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.