- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलरामपुर
- Balrampur News: प्रेम प्रसंग में पत्नी बनी पति की कातिल, प्रेमी व उसके साथियों सहित सात गिरफ्तार
Balrampur News: प्रेम प्रसंग में पत्नी बनी पति की कातिल, प्रेमी व उसके साथियों सहित सात गिरफ्तार

Balrampur News: बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के जुबली कला गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक हरेंद्र वर्मा अपने ससुराल में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। प्रारंभ में मृतक के चाचा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को जो सच्चाई पता चली, उसने सबको चौंका दिया।
योजना के तहत प्रेमी जितेंद्र ने अपने साथियों – मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव, संतोष और मुकेश साहू – के साथ मिलकर हरेंद्र को फोन कर गांव के बाहर बातचीत के बहाने बुलाया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने तकनीकी जांच और सुरागों के आधार पर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मृतक की पत्नी उमा देवी वर्मा भी शामिल है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
यह मामला एक बार फिर प्रेम संबंधों में विश्वासघात और षड्यंत्र की खौफनाक हकीकत को सामने लाता है, जिसमें एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, और पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।