Sonbhadra News: 8 सरकारी टीचरों को ठगकर हुआ फरार, शादी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी

Sonbhadra News। आपने लुटेरी दुल्हनों की कहानियां तो कई बार सुनी होंगी, लेकिन इस बार मामला लुटेरे दूल्हे का है, जिसने एक या दो नहीं बल्कि 8 सरकारी शिक्षिकाओं को अपना शिकार बनाया। दूल्हा शादी कर उनके दिल और भरोसे के साथ-साथ करोड़ों की ठगी कर फरार हो गया।

सोनभद्र में ठगी का अनोखा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 8 सरकारी शिक्षिकाओं को अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी कर भाग निकला। मामला तब उजागर हुआ जब दो पीड़ित पत्नियां एक ही व्यक्ति के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अपनी कहानी सुनाई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर हादसा, चारधाम यात्रा पर गईं मां-बेटी समेत छह की दर्दनाक मौत

शिकायत में हुआ खुलासा

आंबेडकर नगर की रहने वाली एक शिक्षिका ने बताया कि उसकी शादी सोनभद्र के राजन गहलोत नामक व्यक्ति से 2014 में एक ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति ने 40 लाख रुपये का लोन दिलवाया और फिर 2016 में फरार हो गया।

वहीं, संतकबीर नगर की दूसरी पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात राजन गहलोत से 2022 में हुई थी। 2024 में उसने शादी का प्रस्ताव रखा और खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताया। शादी के बाद उसने 42 लाख रुपये का लोन लिया और रकम लेकर फरार हो गया।

एक ही पति निकला दोनों का अपराधी

जब दोनों महिलाएं आपस में मिलीं तो उन्हें यह जानकर सन्नाटा छा गया कि दोनों का पति एक ही है। इसके बाद जब मामले की गहराई से जांच की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। राजन गहलोत ने 8 सरकारी शिक्षिकाओं से शादी कर ठगी की थी।

अन्य महिलाओं का भी हुआ खुलासा

इन दोनों महिलाओं ने पुलिस को 5 अन्य महिलाओं के नाम भी बताए, जिनके साथ राजन ने इसी तरह की ठगी की थी। अन्य पीड़ित महिलाएं देवरिया, संतकबीरनगर, गोरखपुर और वाराणसी की रहने वाली हैं।

शातिर दूल्हे की ठगी का तरीका

महिलाओं ने बताया कि आरोपी राजन गहलोत बेहद शातिर है और वह सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को ही निशाना बनाता है। वह पहले प्यार का झांसा देकर शादी करता है, फिर पैसों की जरूरत बताकर उनसे लोन की बड़ी रकम ऐंठ लेता है और फरार हो जाता है।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है और अन्य पीड़ित महिलाओं से भी संपर्क कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.