शाहजहांपुर: पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवती का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

कांट: मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी में एक युवती का शव घर से 50 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से दुपट्टे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला है। उसके दोनों पैर और गले में चोट के निशान हैं, पेट पर एक स्थान पर दांतों से कटा हुआ है। पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर एएसपी सिटी और सीओ सदर अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी की। पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पश्चिमी निवासी पंकज लाल मिश्रा ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी रौनक मिश्रा ने मंगलवार की शाम को खाना बनाया और सभी को खाना खिलाया। उसकी बेटी खाना खाने के बाद एक कमरे में सोने के लिए रात नौ बजे चली गई थी। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे उठे तो देखा कि बेटी कमरे में नहीं थी और मुख्य दरवाजे की कुंडी अंदर से खुली हुई थी। उन्होंने रात में बेटी को तलाश किया और पता नहीं चला। 

यह भी पढ़े - Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

बुधवार की सुबह सात बजे गांव वालों ने ननकू पाठक के खंडहर मकान में पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ था। शव मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। खबर मिलने पर पंकज लाल मिश्रा मौके पर गए और देखा कि उसकी बेटी का शव लटका हुआ था। उन्होंने थाने पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतारा। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी। 

एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सीओ सदर अमित चौरसिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतका के पिता पंकज लाल मिश्रा ने गांव के चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जाता है। पुलिस ने शक के आधार पर गांव के चार लोगों को पूछताछ के लिए लिया और पुलिस अलग-अलग युवकों से पूछताछ कर रही है। सीओ सिटी अमित चौरसिया ने बताया कि मृतका के परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई और मामले की जांच की जा रही है।

फील्ड यूनिट ने जांच की
पुलिस लाइन से फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची ओर जांच की। इस दौरान फील्ड यूनिट ने दुपट्टे के कई जगह निशान के नमूने लिए और पेड़ पर बने पैरों के चिन्हों के नमून लिए। एसओजी टीम ने मृतका के भाई कुलदीप और पिता पंकज लाल मिश्रा से भी पूछताछ करने के बाद शक जाहिर किए गए चारों युवकों से पूछताछ की।

युवती का शव दुपट्टे से लटका मिला है। वह रात में 12 बजे घर से निकलकर गई थी। शव का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जा रहा है और वीडियोग्राफी बनाई जाएंगी। मृतका के पिता ने गांव के चार युवकों पर हत्या का शक जाहिर किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। सीओ द्धारा जांच की जा रही है।-सुधीर जायसवाल, एएसपी सिटी

परिवार में मचा कोहराम
पंकज लाल मिश्रा ने बताया कि उसकी बेटी रौनक मिश्रा कक्षा दस पढ़ी थी। वह तीन बहनों में छोटी थी। उसका भाई कुलदीप है। भैयादूज के पर्व को लेकर घर में तैयारी चल रही थी। उसका शव फंदे से लटका मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मौत की खबर से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.