उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से नितिन मिश्रा की भेंट, खुटार की स्वास्थ्य सेवाओं पर रखीं प्रमुख मांगें

खुटार/शाहजहांपुर। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भाजपा मंडल महामंत्री नितिन मिश्रा ने प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने खुटार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवश्यक मांगें रखीं।

नितिन मिश्रा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठाई। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिला मुख्यालय या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यदि यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाए तो गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़े - UP: सेना पर टिप्पणी के मामले में आज़म खान बरी, साक्ष्यों के अभाव में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मांग को गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मुलाकात को क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुधार की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.