- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- UP: शिक्षिका को मातृत्व अवकाश न देने का मामला, बीएसए हाईकोर्ट में तलब
UP: शिक्षिका को मातृत्व अवकाश न देने का मामला, बीएसए हाईकोर्ट में तलब
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका को दूसरा मातृत्व अवकाश देने से इनकार किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा को तलब किया है। कोर्ट ने कहा कि स्पष्ट न्यायिक आदेशों के बावजूद दो मातृत्व अवकाशों के बीच दो वर्ष का अंतर अनिवार्य बताना कानून के विपरीत है और ऐसी कार्रवाई प्रथम दृष्टया अवमाननापूर्ण प्रतीत होती है। उक्त आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने नगमा चौधरी की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया।
15 दिसंबर 2025 को विभाग द्वारा दिए गए अपने हलफनामे में दिए गए निर्देशों में भी वही तर्क दोहराया गया, जिसे कोर्ट ने गंभीर माना। इस पर कोर्ट ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमरोहा को निर्देश दिया कि वे 19 दिसंबर 2025 को व्यक्तिगत हलफनामे सहित उपस्थित हों और यह स्पष्ट करें कि उनके विरुद्ध अवमानना की कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए तथा मामले को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को क्यों न भेजा जाए। मामले की अगली सुनवाई आगामी 19 दिसंबर को सुबह 10 बजे निर्धारित की गई है।
