भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच रद्द होने पर बोले अखिलेश यादव, कहा, फॉग नहीं स्मॉग वजह, भाजपा जिम्मेदार

लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रद्द होने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैच रद्द होने की असली वजह कोहरा नहीं, बल्कि प्रदूषण यानी स्मॉग है, जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

अखिलेश यादव ने बुधवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली का प्रदूषण अब लखनऊ तक पहुंच गया है। इसी कारण यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यह फॉग नहीं बल्कि स्मॉग है। सपा सरकार के दौरान शुद्ध हवा के लिए बनाए गए पार्कों को भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया और वहां अन्य गतिविधियां कराकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया।

यह भी पढ़े - Bareilly : टीम इलेवन दिखाएगी रैन बसेरे की राह, खुले में सोने वालों को मिलेगी ठंड से राहत

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा न इंसान की सगी है और न ही पर्यावरण की। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने लिखा कि “मुंह ढक लीजिए, क्योंकि आप लखनऊ में हैं।”

गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा टी20 मुकाबला घने कोहरे के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच शुक्रवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.