युवक की लाश मिलने से सनसनी, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका

रायपुर। राजधानी से सटे तिल्दा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में गुरुवार सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। रेत के ढेर पर पड़े शव के पेट और सीने पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रारंभिक तौर पर चाकू से गोदकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम ब्रांच और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।

यह भी पढ़े - इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में विद्यार्थियों को मिला सहकारिता का व्यावहारिक ज्ञान

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ललित यादव निवासी नेवरा के रूप में हुई है। फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तिल्दा पुलिस का कहना है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंके जाने की भी संभावना है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.