जौनपुर में पुलिस मुठभेड़: शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने देर रात सशस्त्र मुठभेड़ के बाद एक शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि बिना नंबर की एक कार गभिरन की ओर से मरहट पुलिया की तरफ आ रही है। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और फरार होने की कोशिश की।

यह भी पढ़े - काशी को देश की पहली हाइड्रोजन जलयान सौंपा गया; केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नमो घाट से किया शुभारंभ, जानें इसकी खासियतें

आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित यादव गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी को पहले सीएचसी खुटहन और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गो-तस्कर रोहित यादव के खिलाफ गोरखपुर, गोंडा, कबीर नगर, बाराबंकी, देवरिया, कानपुर नगर और जौनपुर सहित विभिन्न जिलों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार साथी की तलाश जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.