पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनी गईं समस्याएं

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, जबकि जिलाधिकारी ने पेंशनरों को शॉल और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेंशन से संबंधित किसी भी समस्या का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक के दौरान दो पेंशनरों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े - 69th National School Wrestling Championship : यूपी के हमजा ने चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह को हराकर जीता स्वर्ण

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगली पेंशनर दिवस बैठक में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आई हैं, उन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों की बातों को गंभीरता से सुना गया और उन्हें सकारात्मक व भरोसेमंद आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे, सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी, कोषागार संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.