- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनी गईं समस्याएं
पेंशनरों के लिए खास रहा पेंशनर दिवस, बलिया डीएम की मौजूदगी में सुनी गईं समस्याएं
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया, जबकि जिलाधिकारी ने पेंशनरों को शॉल और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगली पेंशनर दिवस बैठक में जिन विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आई हैं, उन विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी, ताकि पेंशनरों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों की बातों को गंभीरता से सुना गया और उन्हें सकारात्मक व भरोसेमंद आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे, सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी, कोषागार संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
