- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाज़ियाबाद
- किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया
किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसाइटी Aura Chimera में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फ्लैट नंबर 506 में किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की उनके ही किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े कर सूटकेस में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया गया।
बताया गया कि आरोपियों ने पहले दीपशिखा शर्मा के साथ मारपीट की, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को काटकर छोटे सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया। 17 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे पीआरवी के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
देर रात तक दीपशिखा के घर न लौटने पर उनकी मेड को अनहोनी की आशंका हुई। वह उसी फ्लैट पर पहुंची, जहां दीपशिखा किराया लेने गई थीं। संदिग्ध हालात देख तलाशी ली गई, जिसमें एक लाल रंग के सूटकेस से दीपशिखा का शव बरामद हुआ।
पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दीपशिखा को शाम के समय फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन लौटते हुए नहीं। इससे किराएदार दंपति पर शक और पुख्ता हो गया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह गला घोंटकर हत्या का मामला प्रतीत होता है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद से सोसाइटी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
