किराया मांगने पर मकान मालकिन की हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया

Ghaziabad News: गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित राजनगर एक्सटेंशन की पॉश सोसाइटी Aura Chimera में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फ्लैट नंबर 506 में किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की उनके ही किराएदार दंपति ने हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद शव के टुकड़े कर सूटकेस में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया गया।

मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा पत्नी उमेश शर्मा, निवासी ओरा कायमेरा सोसाइटी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दीपशिखा अपने दूसरे फ्लैट पर छह महीने से बकाया किराया मांगने गई थीं, जहां किराएदार अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता रहते थे। किराया बकाया को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़े - लखनऊ : सीएमओ कार्यालय की लापरवाही से जेम पोर्टल बंद, खरीद प्रक्रिया ठप, कई उपकरणों की खरीद अटकी

बताया गया कि आरोपियों ने पहले दीपशिखा शर्मा के साथ मारपीट की, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को काटकर छोटे सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया। 17 दिसंबर की रात करीब 11:15 बजे पीआरवी के माध्यम से पुलिस को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

देर रात तक दीपशिखा के घर न लौटने पर उनकी मेड को अनहोनी की आशंका हुई। वह उसी फ्लैट पर पहुंची, जहां दीपशिखा किराया लेने गई थीं। संदिग्ध हालात देख तलाशी ली गई, जिसमें एक लाल रंग के सूटकेस से दीपशिखा का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें दीपशिखा को शाम के समय फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया, लेकिन लौटते हुए नहीं। इससे किराएदार दंपति पर शक और पुख्ता हो गया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन सोसाइटी के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह गला घोंटकर हत्या का मामला प्रतीत होता है। आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना के बाद से सोसाइटी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.