- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर दोहरा हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी शवों के पांच बोरे नहीं मिले, गोमती में तलाश जारी
जौनपुर दोहरा हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी शवों के पांच बोरे नहीं मिले, गोमती में तलाश जारी
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में लगभग 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस माता-पिता के शवों के टुकड़ों से भरी पांच सीमेंट की बोरियों को बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस ने 13 नावों और 15 गोताखोरों की मदद से बेंलाव से केराकत तक करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में गोमती नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक सीमित सफलता ही मिली है।
बताया गया कि आरोपी अम्बेश ने 9 दिसंबर की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच छह सीमेंट की बोरियों में शवों के टुकड़े भरकर बेंलाव पुल से गोमती नदी में फेंक दिए थे। बेंलाव पुल के पास ही पुलिस चौकी स्थित होने के बावजूद वारदात को अंजाम दे दिया गया।
पड़ोसियों में शोक और हैरानी
पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी अम्बेश पढ़ा-लिखा और शांत स्वभाव का व्यक्ति था, जो गांव में कम ही रहता था। पड़ोसी अच्छेलाल ने बताया कि मृत दंपती का परिवार बेहद सामान्य और मिलनसार था। इस घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है।
बेटे ने की थी मां-बाप की नृशंस हत्या
पुलिस के अनुसार, अहमदपुर गांव निवासी अम्बेश कुमार उर्फ रिंकू (36) ने 8 दिसंबर की रात सिलबट्टे से हमला कर अपनी मां बबिता (60) और पिता श्यामलाल (62) की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने दोनों शवों को आरी से तीन-तीन टुकड़ों में काट दिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि मां के शव को काटते देख पिता चीखने लगे थे, जिसके बाद उसने रस्सी से उनका गला घोंट दिया। फिर शवों के टुकड़ों को छह बोरियों में भरकर सई और गोमती नदी में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
अम्बेश बीटेक पास था और कोलकाता में नौकरी करता था। उसने एक मुस्लिम महिला से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक परिवार उस पर तलाक लेने का दबाव बना रहा था और पत्नी की ओर से मांगे जा रहे पैसों को देने से इनकार कर रहा था। इसी तनाव के चलते पारिवारिक विवाद बढ़ता गया और वारदात तक पहुंच गया।
मृत दंपती मूल रूप से केराकत थाना क्षेत्र के टड़वा खर्गसेनपुर गांव के रहने वाले थे और नवासे पर अहमदपुर गांव में रह रहे थे। पुलिस ने जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शवों की शेष बोरियों की तलाश और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
