मारपीट करने के मामले में वाँछित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  शशि शेखर सिंह के मार्गदर्शन में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  ब्रजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में *थाना दुधारा पुलिस* द्वारा एससी/एसटी  थाना दुधारा जनपद  संतकबीरनगर के मामले में 02 नफर वाँछित अभियुक्तों  नाम पता 1-चौथीराम कहार पुत्र रामप्यारे 2- गुड्डू उर्फ रमेश कहार पुत्र चौथीराम निवासीगण रसूलपुर मिश्रौलिया (मूडाडीहाबेग) थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को मुडाडीहा गाँव के बाहर दरियाबाद जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया । 

विदित हो कि दिनांक 16.05.2024 को अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा रजमती पत्नी राजकुमार निवासी रसूलपुर मिश्रौलिया(मूडाडीहा बेग) के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना कारित की गयी थी । घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना में नामजद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना दुधारा पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास जारी थी । इसी क्रम में आज दिनांक 16.05.2024 को उपरोक्त अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर  न्यायालय रवाना किया गया । 

यह भी पढ़े - मायावती बोलीं, उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी दुखद और चिंताजनक

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.