- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : ओला कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, निकला बचपन का दोस्त...
Ballia News : ओला कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, निकला बचपन का दोस्त

Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल/साइबर क्राइम थाना को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ओला कंपनी के कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर बनकर कई राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66(सी), 66(डी) के साथ धारा 340 बीएनएस व 42 टेलिकॉम कम्युनिकेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस की कार्रवाई
साइबर क्राइम थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण और टीम ने मुखबिर की सूचना पर अर्पित दुबे को बस स्टैंड चौराहे के पास से दबोच लिया। तलाशी में एक मोबाइल बरामद हुआ जिसमें लगभग 10 सिम कार्ड का इस्तेमाल पाया गया।
अपराध करने का तरीका
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वर्ष 2022 से वह "ओला इलेक्ट्रिक कस्टमर सर्विस प्रोवाइडर" बनकर कॉल करता था और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर विभिन्न राज्यों के लोगों से ठगी करता था। उसे डेटा मेल के जरिए मिलता था और उसी के अनुसार धोखाधड़ी करता था। अब तक 41 वित्तीय धोखाधड़ी के मामले NCRP पोर्टल पर दर्ज पाए गए हैं, जिनमें लगभग 10 लाख रुपये तक की ठगी सामने आई है। पुलिस को शक है कि आरोपी के पास अन्य मोबाइल और डिवाइस भी हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
इस सफलता में डीएसपी सुधीर सिंह, निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक मनीष कुमार वरुण, मुख्य आरक्षी मोहम्मद इमरान, आरक्षी अमरनाथ मिश्र, आरक्षी शनि यादव, महिला आरक्षी काजल शुक्ला, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, आरक्षी अमर बहादुर यादव, मुख्य आरक्षी मोहम्मद जफर और आरक्षी कुलदीप दुबे शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।