प्यार, शक और साजिश की खौफनाक कहानी ने ली युवक की जान

सहारनपुर। पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। बड़गांव थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने अब मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, शिमलाना गांव निवासी 32 वर्षीय मंटू की 23 अगस्त 2025 को चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक के भाई संदीप की तहरीर पर थाना बड़गांव में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में सौरभ का नाम सामने आया था, जिसने मंटू पर जानलेवा हमला किया था।

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में तीन प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारी तेज

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को अहम सुराग मिले, जिनसे मृतक की पत्नी पूजा की भूमिका उजागर हुई। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर यह सामने आया कि पूजा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। इसके बाद उसे मामले में नामजद किया गया।

पुलिस ने 16 जनवरी 2026 को पूजा को महेशपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जुड़ चुकी हैं और मामले की जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.