- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमरोहा
- Amroha News: पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या...
Amroha News: पुलिस ने 22 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री: पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, पति की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका
अमरोहा। कस्बा अट्टा निवासी टिंकू की मौत किसी रेल हादसे में नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला निकली। पुलिस की 22 घंटे की गहन जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ कि टिंकू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी और वारदात को हादसा दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया गया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के संकेत मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच तेज की। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर मामला धीरे-धीरे साफ होता गया। पुलिस के अनुसार, टिंकू पेशे से मजदूर था और उसकी शादी वर्ष 2020 में संगीता से हुई थी। हालांकि, शादी से पहले ही संगीता के बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी चालक नरसिंह देव से प्रेम संबंध थे, जो विवाह के बाद भी जारी रहे।
पुलिस जांच में सामने आया कि 13-14 जनवरी की रात नरसिंह देव अपनी प्रेमिका संगीता से मिलने उसके ससुराल पहुंचा। इसी दौरान दोनों ने टिंकू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। साजिश के तहत नरसिंह ने पहले टिंकू को जमकर शराब पिलाई। नशे की हालत में उसे रेलवे ट्रैक तक ले जाया गया, जहां गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ट्रेन हादसा दिखाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया।
गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने पुलिस कार्यालय सभागार में प्रेसवार्ता कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया।
सिलाई सीखने के दौरान हुआ था प्रेम संबंध
पुलिस के मुताबिक, संगीता मूल रूप से कोतवाली चांदपुर क्षेत्र के गांव सुंदरा की निवासी है, जबकि उसका प्रेमी नरसिंह देव पास के गांव मानपुर का रहने वाला है। शादी से पहले संगीता बास्टा कस्बे में सिलाई का प्रशिक्षण लेने जाती थी। वहीं उसकी मुलाकात नरसिंह से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। यह रिश्ता करीब 11 वर्षों से चल रहा था।
साल 2020 में परिजनों के दबाव में संगीता की शादी टिंकू से हो गई, लेकिन इसके बावजूद वह नरसिंह के संपर्क में बनी रही। टिंकू की गैरमौजूदगी में नरसिंह अक्सर उससे मिलने आता था। पुलिस के अनुसार, टिंकू इन अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था, इसी कारण पत्नी और प्रेमी ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।
