Raebareli News: "अलविदा... सॉरी मम्मा-पापा" पोस्ट कर छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, 8 मिनट में पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

रायबरेली। सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट डालने के महज आठ मिनट बाद रायबरेली की 21 वर्षीय छात्रा की जान बचा ली गई। स्नातक अंतिम वर्ष की यह छात्रा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर "अलविदा... सॉरी मम्मा-पापा" लिखते हुए एक कैप्सूल की तस्वीर पोस्ट की, जिससे उसके आत्महत्या की कोशिश करने का संकेत मिला। जैसे ही पोस्ट हुई, मेटा (इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी) ने तुरंत लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया केंद्र को अलर्ट भेजा।

अलर्ट मिलते ही राज्य के डीजीपी राजीव कृष्ण को जानकारी दी गई। उन्होंने महिला की लोकेशन ट्रेस कर तत्काल स्थानीय पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। मिल एरिया थाना प्रभारी राजीव सिंह के मुताबिक, पुलिस टीम मात्र आठ मिनट के भीतर देवानंदपुर नई बस्ती स्थित युवती के घर पहुंच गई और उसे सुरक्षित पाया। वह मानसिक रूप से तनाव में थी, जिसके चलते उसे तुरंत काउंसलिंग और मेडिकल सहायता मुहैया कराई गई।

यह भी पढ़े - Ballia News : छत से गिरकर इकलौते बेटे की मौत, टूट गया मां-बाप का सहारा

पुलिस के अनुसार, छात्रा अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती थी, लेकिन घरवाले उसकी शादी का दबाव बना रहे थे, जिससे वह परेशान थी। समय पर मिले अलर्ट के चलते बड़ा हादसा टल गया और अब परिवार भी शांतिपूर्वक मामले को सुलझाने के लिए सहमत है।

देवरिया में भी बची एक जान

ऐसी ही एक और घटना 12 जून को देवरिया जिले के भलौनी क्षेत्र में हुई, जहां 20 वर्षीय छात्र ने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट और गले में फंदे की तस्वीर पोस्ट की थी। संदेश में उसने लिखा, "भाइयों मुझे माफ कर देना... आज मैं मरने जा रहा हूं।" मेटा से भेजे गए अलर्ट के आधार पर देवरिया पुलिस सक्रिय हुई और महज 12 मिनट में एक उपनिरीक्षक छात्र के घर पहुंच गया। छात्र को फांसी लगाने की कोशिश करते हुए बचा लिया गया।

पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसके माता-पिता पर लिए गए बैंक लोन का दबाव था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था। काउंसलिंग के बाद उसने भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने का भरोसा दिलाया।

अब तक 1,024 लोगों की बची जान

उत्तर प्रदेश पुलिस ने जानकारी दी कि मेटा और यूपी पुलिस के बीच इस साझेदारी के जरिए 1 जनवरी 2023 से 16 जून 2025 तक कुल 1,024 लोगों की जान समय रहते बचाई जा चुकी है। आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने से संबंधित पोस्ट मिलते ही यह सिस्टम सक्रिय होता है और त्वरित पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.