Badaun News: प्रेमी संग भागी पत्नी, सदमे में पति ने तोड़ा दम, 18 दिन के वैवाहिक जीवन का दर्दनाक अंत

बदायूं, दातागंज। जिले के दातागंज कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 18 दिन बाद पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिससे आहत पति ने सात दिन तक खाना-पीना और नींद तक त्याग दी। अंततः वह इस सदमे को सहन नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई। मृतक की मां ने शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक दातागंज कस्बा निवासी रमेश की शादी 22 अप्रैल 2025 को धूमधाम से हुई थी। शुरुआती कुछ दिन ठीक-ठाक बीते, लेकिन जल्द ही रमेश को पत्नी के व्यवहार में बदलाव महसूस होने लगा। परिजनों के अनुसार, वह घंटों किसी से फोन पर बात करती थी। पूछने पर कहती कि मायके वालों से बात कर रही है।

यह भी पढ़े - Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप

इसी बीच रमेश रोज़गार के सिलसिले में पंजाब चला गया। उसके जाने के बाद पत्नी का प्रेमी अक्सर घर आने लगा। आरोप है कि 10 जून को महिला ने ससुराल वालों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और प्रेमी के साथ घर से जेवर-नकदी लेकर फरार हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही रमेश तुरंत घर लौटा और थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि एसएसआई ने उसे फटकार कर भगा दिया।

इस बीच पत्नी के जाने और पुलिस-प्रशासन की बेरुखी से रमेश पूरी तरह टूट गया। वह न कुछ खा रहा था, न पी रहा था और न ही सो रहा था। मानसिक रूप से भी वह गहरे तनाव में था। परिजन बताते हैं कि वह बिल्कुल गुमसुम हो गया था और पागलों जैसा व्यवहार करने लगा था। आखिरकार सातवें दिन उसने दम तोड़ दिया।

रमेश के परिवार में पहले ही पिता का साया नहीं था। वह दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद रमेश की जान बचाई जा सकती थी। मां की मांग – दोषियों पर हो कार्रवाई, बेटे को मिले इंसाफ।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.