Raebareli News: शिक्षकों से भरी बस पर पथराव में कई शिक्षक हुए घायल, मचा हड़कंप

ऊंचाहार, रायबरेली। प्रदेश मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने गए शिक्षकों की बस पर ऊंचाहार में कुछ लोगो ने पथराव कर दिया। अचानक पथराव होने से बस में अफरा तफरी मच गई। इसमें कई शिक्षक घायल हो गए। कोतवाली पहुंचे शिक्षकों ने मामले की शिकायत कीl

मामला रविवार देर शाम का है। प्रदेश मुख्यालय पर शिक्षकों का प्रदर्शन था। इसमें कौशांबी जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक बस से प्रदेश मुख्यालय पर प्रदर्शन करने गए थे। जहां से वापस लौट रहे शिक्षकों की बस शहर मुख्यालय के पास रूकी थी, वहां पर रोडवेज बस में सवार कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। उसके बाद निजी बस पर सवार शिक्षक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े - Firozabad News: भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महाकुंभ के पोस्टरों का मंडल स्तर पर वितरण

इस बीच रोडवेज बस पर सवार लोग ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहा के पास पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों की बस को रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ पथराव शुरू कर दिया। कुछ शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई। अचानक हुए हमले से परेशान शिक्षक सकते में आ गए। इस हमले में सात शिक्षक घायल हो गए। इसके बाद किसी तरह जान बचाकर शिक्षक कोतवाली पहुंचे।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस कुछ युवकों को पकड़कर कोतवाली ले आई। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह कर दिया। सुलह समझौता के बाद शिक्षक कौशांबी के लिए रवाना हो गए। कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने आपस में सुलह समझौता कर लिया है। इसलिए इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या Kanpur News: ज्योति हत्याकांड, दोषी अवधेश चतुर्वेदी गिरफ्तार, बिस्कुट कारोबारी के बेटे ने कराई थी पत्नी की हत्या
कानपुर। 2014 में हुए चर्चित ज्योति श्यामदासानी हत्याकांड के दोषी अवधेश चतुर्वेदी को गुरुवार को स्वरूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर...
Bijnor News: पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, दो मासूम हुए अनाथ
मप्र की बेटी पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति भवन में लिए सात फेरे, राष्ट्रपति ने दिया आशीर्वाद
Varanasi News: माघी पूर्णिमा के दूसरे दिन भी काशी में श्रद्धालुओं की भीड़, रेलवे स्टेशन से घाटों तक उमड़ा जनसैलाब
सीआरपीएफ जवान ने साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, खुद को भी मारी गोली

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.