Prayagraj News: प्रयागराज के करेली में भीषण आग, रसूलपुर कब्रिस्तान के पास झुग्गियां जलकर राख, सात लोग झुलसे

प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर कब्रिस्तान के पास शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात करीब दो बजे की है, जब खाली पड़ी ज़मीन पर बनी झुग्गियों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरा इलाका इसकी चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

यह भी पढ़े - माघ मेला 2026: खाक-चौक में 200 बीघा भूमि आवंटन, दंडी बाड़ा के संतों ने विधि-विधान से किया पूजन

इस आगजनी में झुग्गियों में रह रहे सात लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी, वह जमीन लंबे समय से खाली पड़ी थी। कुछ समय पहले तक यहां झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए लोग परिवार समेत रह रहे थे और कबाड़ बीनने का काम करते थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद जब पुलिस ने इलाके में जांच शुरू की, तो झुग्गियों में रह रहे लोग अचानक वहां से चले गए थे। पुलिस को जांच में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली थी।

आग की सूचना पर करेली, खुल्दाबाद, कोतवाली, अतरसुइया समेत पांच फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी, इसका अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं

Latest News

UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र UP : दूसरे दिन भी चला सत्यापन अभियान, दरगाह पर ठहरे लोगों के जांचे गए पहचान पत्र
बदायूं। रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश को लेकर जिला प्रशासन का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सिटी...
नई दिल्ली : राष्ट्रपति मुर्मू ने दो वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के दोषी की दया याचिका ठुकराई
नई दिल्ली : मेमोरी चिप संकट और कमजोर रुपये से जनवरी से महंगे हो सकते हैं टीवी
मुरादाबाद : रविवार को फिर बिजली कटौती ने बढ़ाई परेशानी, कई इलाकों में घंटों गुल रही आपूर्ति
राजस्थान डिजीफेस्ट और टाई ग्लोबल हैकाथॉन में देशभर से नवाचार और युवाशक्ति का ऐतिहासिक संगम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.