- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Prayagraj News: दिनदहाड़े बालू कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार, इलाके में दहशत
Prayagraj News: दिनदहाड़े बालू कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार, इलाके में दहशत

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब दिनदहाड़े गोली चलाने से भी नहीं हिचक रहे। मऊआइमा थाना क्षेत्र के तिलई बाजार में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने बालू कारोबारी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
रुपये के लेनदेन को लेकर चली गोली
अस्पताल में भर्ती, पुलिस जुटी जांच में
सूचना मिलते ही मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि जैद का प्रतापगढ़ जिले के देल्हू गांव के रहने वाले एक युवक से आर्थिक लेन-देन का विवाद चल रहा था, और इसी रंजिश में उस पर जानलेवा हमला किया गया।
घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने जैद के परिजनों से पूछताछ कर क्षेत्र में सघन कांबिंग अभियान शुरू किया है, हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इलाके में फैली सनसनी
दिनदहाड़े गोली चलने की इस घटना से तिलई बाजार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल घायल कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।