वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई 2025 को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 47 स्थानों पर आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेला में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर वाराणसी के बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्ल्यू) स्थित सिनेमा हॉल में भव्य समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि, केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय) ने वाराणसी मंडल के 92 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। कुल 141 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों और श्रेणियों में नियुक्ति दी गई।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: बमरौली एयरपोर्ट के पास सरकारी बस ने ऑटो को मारी टक्कर, पांच लोग घायल

इस अवसर पर विधायक रोहनिया सुनील पटेल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पटेल, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबंधक (बैंकिंग) अविनाश अग्रवाल, डाक विभाग से परमानंद कुमार, सीआरपीएफ उप कमांडेंट नवनीत कुमार, पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद् बीरी सिंह, तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सहायक निदेशक नितिन मुकेश समेत अन्य अधिकारी और सभी चयनित अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

अनुप्रिया पटेल का प्रेरणादायी संबोधन

राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए इस अवसर को उनके जीवन का “यादगार क्षण” बताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल व्यक्तिगत मेहनत नहीं बल्कि परिवार, समाज और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र “नागरिक देवो भव:” का उल्लेख करते हुए युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।

उन्होंने युवाओं को “मिशन कर्मयोगी” के माध्यम से अपनी दक्षता और कार्यक्षमता बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की 65% जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है, जो राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है।

भारत की प्रगति पर प्रकाश

राज्य मंत्री ने भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, घरेलू विनिर्माण, डिजिटल कनेक्टिविटी और आधारभूत संरचना के विस्तार पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत मोबाइल निर्माण का वैश्विक केंद्र बन चुका है और निकट भविष्य में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

रोजगार मेला का महत्व

रेलवे, डाक, बैंक, पुरातत्व, अर्धसैनिक बल और विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को न केवल सरकारी नौकरी का अवसर मिला, बल्कि देश की विकास परियोजनाओं में भागीदारी का मंच भी प्राप्त हुआ।

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बताया गया कि रेलवे परियोजनाओं में इन नवनियुक्त युवाओं की भागीदारी से यात्री सुविधाओं में सुधार और आधारभूत ढांचे के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बलिया : जिले में किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करने वाले युवक को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज...
दिवंगत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को शिक्षकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपे सहयोग स्वरूप एक लाख रुपये
वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बलिया डिपो में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, 5 से 14 जुलाई तक चलेगा कैंप
खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.