Bihar News: छपरा में गंडक नदी बनी काल, एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां; पटना में भी गंगा ने ली दो किशोरों की जान

छपरा/पटना। बिहार के छपरा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नदी में डूबकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण स्थल के पास गंडक नदी में स्नान के दौरान हुई। गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण तीनों युवक एक-दूसरे को बचाते हुए नदी में समा गए। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। एक ही घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम हो गई।

गहराई का अंदाजा नहीं लगा, तीनों की डूबकर मौत

बताया गया कि पुल निर्माण के चलते नदी किनारे सड़क कट गई थी, जिससे वहां पानी काफी गहरा हो गया था। स्नान करते वक्त पहले एक युवक फिसलकर गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो युवक भी नदी में कूद पड़े, लेकिन तीनों ही डूब गए।

यह भी पढ़े - चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ समेत पांच शूटर गिरफ्तार, एसटीएफ ने तीन सहयोगियों को भी दबोचा

सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए। इस दुखद घटना से पूरा गांव गमगीन है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पटना में सावन स्नान बना मातम, पांच किशोर नदी में बहे

इधर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर सावन सोमवार के पावन अवसर पर स्नान करने पहुंचे पांच किशोर अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

SSB की तत्परता से तीन किशोरों की जान बची, दो लापता

SSB जवानों की मुस्तैदी से तीन किशोरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो किशोर अब भी लापता हैं। प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम को लगाया गया है और देर शाम तक तलाश अभियान जारी रहा।

यह हादसा सावन के पुण्य स्नान को शोक में बदल गया, जिससे घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और परिजनों में मायूसी छा गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बलिया : जिले में किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करने वाले युवक को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज...
दिवंगत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को शिक्षकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपे सहयोग स्वरूप एक लाख रुपये
वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बलिया डिपो में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, 5 से 14 जुलाई तक चलेगा कैंप
खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.