- Hindi News
- बिहार
- Bihar News: छपरा में गंडक नदी बनी काल, एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां; पटना में भी गंगा ने ली दो किशो...
Bihar News: छपरा में गंडक नदी बनी काल, एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां; पटना में भी गंगा ने ली दो किशोरों की जान

छपरा/पटना। बिहार के छपरा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की नदी में डूबकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना दिघवारा-शेरपुर सिक्स लेन पुल निर्माण स्थल के पास गंडक नदी में स्नान के दौरान हुई। गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण तीनों युवक एक-दूसरे को बचाते हुए नदी में समा गए। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। एक ही घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं, तो हर आंख नम हो गई।
गहराई का अंदाजा नहीं लगा, तीनों की डूबकर मौत
सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शव बरामद कर लिए गए। इस दुखद घटना से पूरा गांव गमगीन है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पटना में सावन स्नान बना मातम, पांच किशोर नदी में बहे
इधर पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट पर सावन सोमवार के पावन अवसर पर स्नान करने पहुंचे पांच किशोर अचानक गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। तुरंत SSB (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
SSB की तत्परता से तीन किशोरों की जान बची, दो लापता
SSB जवानों की मुस्तैदी से तीन किशोरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो किशोर अब भी लापता हैं। प्रशासन की ओर से गोताखोरों की टीम को लगाया गया है और देर शाम तक तलाश अभियान जारी रहा।
यह हादसा सावन के पुण्य स्नान को शोक में बदल गया, जिससे घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं और परिजनों में मायूसी छा गई।