- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
Ballia News: युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पलियाखास गांव में सोमवार को एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया गया। बाइक सवार हमलावरों ने युवक को डॉक्टर के क्लिनिक से घसीटकर बाहर सड़क पर लाया और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने घायल विवेक को तत्काल नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। वहां से भी हालत में सुधार न होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर चार मोटरसाइकिलों पर सवार थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित परिजनों ने नरही थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।