Ballia News: युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पलियाखास गांव में सोमवार को एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया गया। बाइक सवार हमलावरों ने युवक को डॉक्टर के क्लिनिक से घसीटकर बाहर सड़क पर लाया और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, पलियाखास गांव निवासी विवेक सिंह अपनी मां को दवा दिलाने के लिए गांव के एक डॉक्टर के पास गए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे करीब 8 से 10 की संख्या में मनबढ़ युवकों ने उन्हें क्लिनिक से जबरन बाहर खींचा और सड़क पर लाकर चाकुओं से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग पर उदासीनता का आरोप

स्थानीय लोगों ने घायल विवेक को तत्काल नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। वहां से भी हालत में सुधार न होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर चार मोटरसाइकिलों पर सवार थे और पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। हमले से आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित परिजनों ने नरही थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया किशोरी को शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
बलिया : जिले में किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका शोषण करने वाले युवक को बांसडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज...
दिवंगत शिक्षक राकेश कुमार सिंह को शिक्षकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, परिवार को सौंपे सहयोग स्वरूप एक लाख रुपये
वाराणसी में प्रधानमंत्री रोजगार मेला : 47 स्थानों पर हुआ आयोजन, 51,000 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र
बलिया डिपो में संविदा ड्राइवरों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, 5 से 14 जुलाई तक चलेगा कैंप
खेत देखने गए किसान की आकाशीय बिजली से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.