Prayagraj News: 33,000 KVA विद्युत टावर पर चढ़ी महिला, पुलिस ने सूझबूझ से बचाया

प्रयागराज: जिले के लालापुर थाना क्षेत्र के बसहरा तरहार गांव में सोमवार को एक 28 वर्षीय महिला घरेलू विवाद के चलते 33,000 केवीए के विद्युत टावर पर चढ़ गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता हासिल की।

पति से कहासुनी के बाद उठाया कदम

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि महिला का सोमवार को अपने पति से विवाद हो गया था, जिससे नाराज होकर उसने गांव में स्थित हाई-वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ने का कदम उठाया।

यह भी पढ़े - लखनऊ एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त – CISF ने चलाया तलाशी अभियान

कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही लालापुर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। महिला को समझाने और सुरक्षित उतारने में कई घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन में कांस्टेबल राहुल पटेल और राकेश यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सूझबूझ दिखाते हुए महिला को सुरक्षित नीचे उतारा।

पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रही मौजूद

बचाव कार्य के दौरान एसीपी बारा संतलाल सरोज, नायब तहसीलदार बारा और बारा थाना पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर घर भेज दिया और आगे कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए परिवार को सतर्क रहने की सलाह दी।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.