सपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे राजा भइया के आवास, राजनीतिक गलियारे में बढ़ी सरगर्मी

लखनऊ/ प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया से लखनऊ में उनके आवास पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुंचे। दोनों नेताओं के मुलाकात की फोटो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

फोटो में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और रघुराज प्रताप सिंह एक ही मेज पर भोजन करते नजर आ रहे हैं। सपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ फोटो वायरल होने पर राजा भइया के गृह जनपद प्रतापगढ़ में राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई। आपस में कमेंट करते हुए लोग कई तरह की कयासबाजी करने लगे। 

यह भी पढ़े - Ballia News: एसपी ने 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का किया तबादला, देखें पूरी सूची

कुछ ने इस फोटो के साथ सपा की नजदीकियां बताई तो कुछ ने लिखा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राजा भइया की पार्टी और सपा में गठबंधन हो सकता है। इस मामले पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने बताया कि राज्यसभा चुनाव चल रहा है। वोट मांगने के लिए नरेश उत्तम आए थे, इसके अलावा इस मुलाकात का कोई और मतलब नहीं है। मुझे इतना ही मालूम है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.