- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रतापगढ़
- प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, सवर्ण आर्मी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन...
प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, सवर्ण आर्मी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ जिले में सवर्ण समाज के सत्याग्रहियों पर दर्ज हुए मुकदमों के विरोध में सवर्ण आर्मी ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। सोमवार को संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस बीच, पीड़ित परिवार ने विवेचना कर रहे दरोगा पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है। इस मामले में निष्क्रिय पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सवर्ण आर्मी ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से पूरे घटनाक्रम की जांच कर संबंधित पुलिस अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने और जातिगत भेदभाव के कारण दर्ज मुकदमों को रद्द करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने वालों में आशीष पांडेय, नंदन दुबे, वेद प्रकाश मिश्रा, अंजनी मिश्रा, दिनेश शुक्ला, विनय मिश्रा, अनिल शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, पवन ठाकुर, अनिल दुबे, दद्दन शुक्ला, रवि गर्गवंशी, कुलदीप शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल रहे।