- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर
Shahjahanpur News: प्रेम प्रसंग में प्रेमी युगल ने खाया जहर, युवती की मौत, युवक की हालत गंभीर

खुटार। शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि युवती की 6 मई को तिलक और 10 मई को शादी तय थी।
रविवार रात पवन चोरी-छिपे वंदना से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां दोनों ने मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी बीच वंदना की बड़ी बहन विमला की आंख खुल गई और उसने पवन को पकड़ लिया। घरवालों के शोर मचाने पर पूरा परिवार जाग गया। वंदना बेहोशी की हालत में पड़ी थी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। फिलहाल पवन का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस ने वंदना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वंदना की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मां ऊषा देवी, भाई करन, आदेश, उपदेश और बहन विमला का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, लेकिन जातीय भेदभाव के चलते परिवार शादी को लेकर तैयार नहीं थे। दोनों कई बार पकड़े भी गए थे, लेकिन तमाम बंदिशों के बावजूद उनका मिलना-जुलना जारी रहा।
इधर, वंदना के परिजन पवन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि वंदना के गले पर निशान हैं, जिससे उन्हें आशंका है कि पवन ने गला दबाकर उसकी हत्या की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर आरके रावत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।