- Hindi News
- बिहार
- Bihar Crime News: शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम क...
Bihar Crime News: शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी टीम की कार्रवाई

अरवल। बिहार में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए सक्रिय निगरानी विभाग की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों कर्मचारी एक सेवानिवृत्त शिक्षक से सेवांत लाभ (रिटायरमेंट बेनिफिट्स) के एवज में 50 हजार रुपये की घूस मांग रहे थे।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
पटना ले जाया गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम दोनों आरोपियों को लेकर पटना पहुंची, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये दोनों कर्मचारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय में लंबे समय से तैनात थे और इस दौरान कई बार रिश्वत के आरोपों में चर्चा में रहे हैं।
बावजूद कार्रवाई के नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर
गौरतलब है कि राज्य में निगरानी विभाग की लगातार कार्रवाईयों के बावजूद कई विभागों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यह ताजा मामला इस बात का प्रमाण है कि भ्रष्टाचारियों में अब भी कानून का खौफ नहीं है।