नोएडा: थाना सेक्टर-126 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 7 मार्च को मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की ओर जा रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महामाया फ्लाईओवर की ओर से तेज रफ्तार में एक अपाचे मोटरसाइकिल और एक केटीएम मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बैरियर तोड़कर नाले की पटरी और यमुना घाट की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़े - Lucknow Tragedy: राजधानी में एक ही दिन में चार आत्महत्याएं, युवती समेत सभी ने की फांसी या ज़हर खाकर खुदकुशी

जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनकी पहचान इरशाद (21) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली (मूल निवासी मधुबनी, बिहार), नसीम (22) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली, और सुमित (21) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली के रूप में हुई।

पुलिस ने इनके कब्जे से 5 छीने गए मोबाइल, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे, 3 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।

इन बदमाशों पर कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं का आरोप है। 25 फरवरी को सेक्टर-19, नोएडा के बारात घर के पास इन्होंने एक व्यक्ति से वनप्लस मोबाइल और 2500 रुपये छीने थे। वहीं, जनवरी में सेक्टर-58, नोएडा में भी सैमसंग मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध
बलिया। सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ संपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद...
Ballia News: जाम में फंसे मासूम को नाव से ले जाया गया अस्पताल, नहीं बच सकी जान, गांव में पसरा मातम
शिकायत निस्तारण में नया जोश: चौके के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने मारा ‘छक्का’!
मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान
Lucknow News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 थाई महिलाएं हिरासत में, वर्क वीजा और दस्तावेज नहीं मिले

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.