- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- नोएडा
- नोएडा: थाना सेक्टर-126 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार
नोएडा: थाना सेक्टर-126 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने 7 मार्च को मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की ओर जा रहे हैं।
जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनकी पहचान इरशाद (21) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली (मूल निवासी मधुबनी, बिहार), नसीम (22) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली, और सुमित (21) निवासी शास्त्री पार्क, दिल्ली के रूप में हुई।
पुलिस ने इनके कब्जे से 5 छीने गए मोबाइल, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे, 3 खोखा और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे।
इन बदमाशों पर कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं का आरोप है। 25 फरवरी को सेक्टर-19, नोएडा के बारात घर के पास इन्होंने एक व्यक्ति से वनप्लस मोबाइल और 2500 रुपये छीने थे। वहीं, जनवरी में सेक्टर-58, नोएडा में भी सैमसंग मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। इनके खिलाफ नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग थानों में करीब 5 मुकदमे दर्ज हैं।