मुरादाबाद: पीली कोठी के पास छात्र पर चाकू से हमलाकर किया लहूलुहान

मुरादाबाद, बलिया तक: आरएन इंटर कॉलेज के छात्र को दूसरे स्कूल के लड़कों ने पीली कोठी चौराहे के पास घेर लिया और उसपर चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 23 सितंबर की है। इस मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में तीन के विरुद्ध नामजद और छह-सात अन्य छात्रों के विरुद्ध अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर ली है।

यह घटना हिमगिरी कॉलोनी निवासी बाल किशन के बेटे कृष्णा के साथ हुई। कृष्णा कक्षा-12 का छात्र है। सिर और माथे पर चाकू लगने से वह गंभीर से घायल है। घायल छात्र के बड़े भाई देव दिवाकर ने बताया कि उसके छोटे भाई के माथे व सिर के पीछे की तरफ अब भी घाव है और मलहम पट्टी करा रहा है। उसने बताया कि वह दो भाई है। 

यह भी पढ़े - छात्रों के लिए राहत भरी खबर : JNCU बलिया में प्रवेश आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ी

देव दिवाकर देवी जागरण में झांकी सजाने का काम करता है, जबकि उसके पिता बाल किशन कटघर में दुकान पर काम करते हैं। घायल छात्र कृष्णा ने बताया कि घटना के दिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह घर आ रहा था। पीली कोठी के पास पहुंचा तो चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र शिवपाल निवासी अवंतिका कॉलोनी आ गया। उसने अपने साथियों कन्हैया, शिवम पाल व छह-सात अन्य लड़के को बुला लिया था। इन लोगों ने कृष्णा को घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। एक लड़के ने उसपर चाकू से हमला बोल दिया। 

माथे और सिर के पीछे चाकू लगने से वह खून से लथपथ हो गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले में कृष्णा ने घटना के दिन ही 23 सितंबर को सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी। लेकिन, पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है। इसमें शिवपाल, कन्हैया, शिवम पाल नामजद हुए हैं, जबकि छह-सात लड़कों के विरुद्ध अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
लखनऊ : बिहार में उद्योगपति और भाजपा नेता गोपाल खेमका की हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और...
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Ballia News : शिक्षा के साथ अनुशासन भी सिखा रहा बलिया का यह आदर्श सरकारी स्कूल
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.