- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: कारोबारी की मां की हत्या कर फरार हुआ नौकर, तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली
मुरादाबाद: कारोबारी की मां की हत्या कर फरार हुआ नौकर, तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली

मुरादाबाद। शहर की हाई प्रोफाइल परंपरा-1 सोसायटी में केमिकल कारोबारी की मां की हत्या कर लूटपाट करने वाला नौकर सचिन सक्सेना तीसरे दिन भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। आरोपी के पास मोबाइल न होने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किस दिशा में फरार हुआ है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
8 मई को दोपहर में प्रमोद रस्तोगी अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी सचिन ने लूटपाट के बाद उनकी हत्या कर दी। ताकि नौकरानी अनीता को शक न हो, उसने रसोई में लेटने का नाटक किया। जब अनीता नीचे आई और मालकिन के बारे में पूछा, तो सचिन ने उन्हें सोने की बात कह दी। बाद में जब अनीता कमरे में पहुंची तो चादर में लिपटी प्रमोद रस्तोगी खून से लथपथ मिलीं। उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक सचिन मौके से फरार हो चुका था।
स्थानीय लोग बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अधिक खून बहना बताया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं, जो 10 से अधिक रिश्तेदारों के घरों तक पहुंच चुकी हैं। हालांकि, सभी ने आरोपी से कोई संपर्क होने से इनकार किया है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक, पुलिस की टीमें लगातार जुटी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।