BrahMos Launch: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश — “अब उसकी हर इंच जमीन ब्रह्मोस की रेंज में है”

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ स्थित ‘ब्रह्मोस एयरोस्पेस’ यूनिट में निर्मित पहली खेप के अनावरण के दौरान पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने यह साबित कर दिया है कि जीत अब भारत के लिए कोई घटना नहीं, बल्कि एक आदत बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इस आदत को बनाए रखना और और भी मजबूत करना हमारा संकल्प है।

यह भी पढ़े - बदायूं: डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में लोडर चालक और चार पशुओं की मौत, दो लोग गंभीर घायल

राजनाथ सिंह ने कहा कि जब देश के किसी कोने में ब्रह्मोस का नाम लिया जाता है, तो हर भारतीय के मन में गर्व और सुरक्षा का भाव स्वतः जाग उठता है। उन्होंने कहा कि “हमारे विरोधी ब्रह्मोस से नहीं बच सकते। पाकिस्तान की हर इंच जमीन अब इसकी पहुंच में है।”

सिंह ने आगे कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर था।” उन्होंने कहा कि भारत की क्षमता इतनी है कि अगर वह किसी को जन्म दे सकता है, तो समय आने पर बहुत कुछ और भी कर सकता है। इस पर उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “अब मुझे आगे बोलने की जरूरत नहीं, आप सब समझदार हैं।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस केवल एक मिसाइल नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा का प्रतीक है। यह भारतीय सेना की तीनों शाखाओं—थल, वायु और नौसेना—का भरोसा है। उन्होंने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल हमारे आत्मविश्वास और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रमाण है। इसमें परंपरागत शक्ति और आधुनिक तकनीक का बेहतरीन संयोजन है।”

उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने ब्रह्मोस को एक सफल और व्यवहारिक सैन्य प्रणाली के रूप में स्थापित कर दिया है। यह न सिर्फ वैज्ञानिकों की उपलब्धि है, बल्कि हर भारतीय के गर्व और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.