- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अयोध्या
- धनतेरस पर अयोध्या के बाजारों में खरीदारों की भीड़, कारोबार 150 करोड़ के पार स्टील, तांबे-पीतल के बर्...
धनतेरस पर अयोध्या के बाजारों में खरीदारों की भीड़, कारोबार 150 करोड़ के पार स्टील, तांबे-पीतल के बर्तन, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जमकर हुई बिक्री
2.jpg)
अयोध्या। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को रामनगरी अयोध्या के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद लोग परिवार सहित खरीदारी के लिए बाजारों की ओर उमड़ पड़े। गलियों से लेकर मुख्य बाजारों तक हर जगह खरीदारों की भीड़ नजर आई। वाहनों, कपड़ों, बर्तनों, मिठाइयों और मिट्टी की मूर्तियों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालांकि, महंगाई का असर सोने-चांदी के गहनों की बिक्री पर साफ नजर आया, जो पिछले साल के मुकाबले कुछ कम रही।
ऑटो सेक्टर में जोरदार बिक्री
बाइक शोरूम मालिक तरुण गुप्ता ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से इस बार कारोबार बेहतर रहा। अनुमान के अनुसार, ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 100 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ।
कपड़ा और बर्तन बाजार में रही खूब हलचल
रिकाबगंज, चौक, रानी बाजार, श्रृंगार हाट और फतेहगंज जैसे बाजारों में महिलाओं की खासी भीड़ रही। साड़ियां, लहंगे, बच्चों के कपड़े और पारंपरिक परिधान खूब बिके।
बर्तन विक्रेता शिवदयाल ने बताया कि तांबे और पीतल के पूजा बर्तनों की मांग सबसे अधिक रही। मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश और हनुमानजी की मूर्तियों ने भी बाजार में उत्सव जैसा माहौल बना दिया। मिठाई विक्रेता राकेश गुप्ता ने बताया कि खोया, बेसन और सूजी की मिठाइयां सबसे ज्यादा बिकीं।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, बर्तन बाजार में लगभग 2 करोड़, जबकि कपड़ा, मिठाई और मूर्ति बाजारों में 5-7 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ।
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री में बूम
धनतेरस पर जीएसटी घटने और ऑफर्स बढ़ने से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री में भी उछाल देखने को मिला।
एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एसी और गीजर जैसे सामानों की भारी डिमांड रही। शोरूम्स में लोगों की भीड़ पूरे दिन बनी रही। दुकानदार संतोष गुप्ता ने बताया कि “कई कंपनियां बढ़ी हुई मांग के कारण समय पर सप्लाई नहीं कर सकीं।”
अनुमान के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
कुल मिलाकर, धनतेरस पर अयोध्या जिले में करीब 150 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार हुआ — जिससे व्यापारियों के साथ ग्राहकों के चेहरे भी खिल उठे।