Ballia News: सड़क हादसे में घायल युवक ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में तोड़ा दम

बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पिलुई गांव निवासी हरिशंकर यादव (45) की इलाज के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में शनिवार को मौत हो गई। हादसे के बाद से उनका लगातार इलाज चल रहा था। शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

घटना सोमवार सुबह की है, जब गांव के काली माई मंदिर के पास स्थित एक मिस्त्री की दुकान पर ई-रिक्शा की मरम्मत चल रही थी। इसी दौरान हरिशंकर यादव वहां पहुंचे और शौक से ई-रिक्शा पर बैठकर चाबी ऑन कर दी। अचानक वाहन आगे बढ़ा और सड़क किनारे पलट गया। हादसे में हरिशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - Ballia News: पुरानी रंजिश में गुंडई, हाता में घुसकर तोड़फोड़ और चोरी, 10 नामजद पर मुकदमा दर्ज

उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल और बाद में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.