Lakhimpur Kheri News: निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पिता झोले में शव लेकर पहुंचे डीएम-एसपी दफ्तर, हॉस्पिटल सीज

लखीमपुर खीरी। जिले के महेवागंज इलाके में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोलदार हॉस्पिटल में समय पर इलाज न मिलने से एक नवजात की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को पीड़ित पिता विपिन गुप्ता मृत बच्चे का शव झोले में रखकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के दफ्तर पहुंचे और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अचानक हुई इस घटना से प्रशासनिक दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई।

क्या है मामला

भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम नौसर जोगी निवासी विपिन गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रूबी गुप्ता को 21 अगस्त की रात प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच गांव की आशा बहू के कहने पर परिजन महिला को महेवागंज स्थित गोलदार हॉस्पिटल ले गए।

यह भी पढ़े - UP T20 League: प्रियम गर्ग की दमदार पारी, लखनऊ फॉल्कंस ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से हराया

आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव के लिए 10 हजार और ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपए मांगे। प्रसव बिगड़ने पर डॉक्टरों ने 25 हजार रुपए की मांग रखी और रुपए पूरे न होने तक इलाज करने से मना कर दिया। विपिन गुप्ता ने तत्काल 5 हजार रुपए दिए, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज में जानबूझकर देर कर दी।

मां की हालत नाजुक, अस्पताल सीज

परिजनों के अनुसार, इलाज में देरी और गलत दवाइयों की वजह से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल से जबरन बाहर कर दिया गया। बाद में दूसरे अस्पताल में दिखाने पर डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि की।

मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह और सीएमओ डॉ. संतोष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। जांच में लापरवाही और नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर गोलदार हॉस्पिटल को तुरंत सीज कर दिया गया।

खबरें और भी हैं

Latest News

31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट 31 अगस्त तक कराएं ई-केवाईसी, वरना राशन कार्ड से कट जाएंगे यूनिट
लखनऊ, परख खबर। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को महत्वपूर्ण सूचना जारी की...
पोर्ट बना वैश्विक प्रतिस्पर्धा का चेहरा, ‘इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी’ से बदलेगा भारत का भविष्य
Bareilly News: फर्जीवाड़े से पासपोर्ट बनवाकर विदेश यात्राएं करने वाली तीन बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाएँ स्मार्ट विकास का मॉडल बनेंगी : मुख्यमंत्री योगी
मुरादाबाद : सात स्कूलों ने अब तक नहीं दिया आरटीई फीस का विवरण, बीएसए ने दी चेतावनी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.