- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पिता झोले में शव लेकर पहुंचे डीएम-एस...
Lakhimpur Kheri News: निजी अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, पिता झोले में शव लेकर पहुंचे डीएम-एसपी दफ्तर, हॉस्पिटल सीज

लखीमपुर खीरी। जिले के महेवागंज इलाके में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोलदार हॉस्पिटल में समय पर इलाज न मिलने से एक नवजात की मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को पीड़ित पिता विपिन गुप्ता मृत बच्चे का शव झोले में रखकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा के दफ्तर पहुंचे और दोषी डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अचानक हुई इस घटना से प्रशासनिक दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई।
क्या है मामला
आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव के लिए 10 हजार और ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपए मांगे। प्रसव बिगड़ने पर डॉक्टरों ने 25 हजार रुपए की मांग रखी और रुपए पूरे न होने तक इलाज करने से मना कर दिया। विपिन गुप्ता ने तत्काल 5 हजार रुपए दिए, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज में जानबूझकर देर कर दी।
मां की हालत नाजुक, अस्पताल सीज
परिजनों के अनुसार, इलाज में देरी और गलत दवाइयों की वजह से गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल से जबरन बाहर कर दिया गया। बाद में दूसरे अस्पताल में दिखाने पर डॉक्टरों ने बच्चे की मौत की पुष्टि की।
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह और सीएमओ डॉ. संतोष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। जांच में लापरवाही और नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर गोलदार हॉस्पिटल को तुरंत सीज कर दिया गया।